CTET February 2026: सिटी इंटीमेशन स्लिप, ऐडमिट कार्ड और परीक्षा पैटर्न का पूरी जानकारी
CTET February 2026: 20 जनवरी 2026 को, सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) द्वारा होने वाली सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ा अपडेट आया है। यह परीक्षा 8 फरवरी 2026 को देश भर के एग्जाम सेंटर में होगा। परीक्षा का एडमिट कार्ड और सिटी स्लिप तारीख और कैसे करोगे डाउनलोड सारे जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से बताया गया है, जो नीचे मिलेगा।
CTET परीक्षा की तारीख और शिफ्ट टाइम
सीबीएसई ने सीटीईटी फरवरी (CTET February 2026) का परीक्षा का तारीख जारी कर दी है। यह परीक्षा को 8 फरवरी 2026 को दो शिफ्ट करने का निर्धारित किया गया है।
पेपर 2 (प्राइमरी टेस्ट के लिए): सुबह की 9:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक की जाएगी।
पेपर 1 (एलिमेंट्री टेस्ट के लिए): दोपहर की 2:00 बजे से लेकर साम 5:00 बजे तक होगी।
सिटी इंटीमेशन स्लिप कब जारी होगी?
सभी उम्मीदवारों को अब परीक्षा किस शहर की जाएगी, इसकी जानकारी देने वाली सिटी इंटीमेशन स्लिप का इंतजार है। इसके ऊपर अभी नोटिस तो नहीं आया है, लेकिन पिछली पैटर्न के अनुसार CBSE सिटी स्लिप परीक्षा के 10 दिन पहले जारी करता है। इसके अनुसार सिटी स्लिप जनवरी 2026 के अंतिम सप्ताह में 30 या 31 जनवरी को जारी होने का उम्मीद है।
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख
सिटी इंटीमेशन स्लिप एडमिट कार्ड नहीं है, सिटी स्लिप शहर की जानकारी देती है और ऐडमिट कार्ड आपको परीक्षा केंद्र में एंट्री देती है। CBSE एडमिट कार्ड परीक्षा से 2 से 4 दिन पहले जारी होती है, फरवरी 2026 के लिए एडमिट कार्ड 4 से 6 फरवरी के बीच में जारी की जा सकती है। उमीदवार को सलाह दी जाती है कि अगर एडमिट कार्ड में कोई दिक्कत है तो आप तुरंत CBSE से संपर्क करें।
सिटी इंटीमेशन स्लिप और एडमिट कार्ड डाउनलोड स्टेप
इस दोनों हस्ताबज को आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in से डाउनलोड कर सकते हो। लेकिन आपका आवेदन नंबर और जन्मतिथि तैयार रखें।
स्टेट बाय स्टेप प्रोसेस
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
होमपेज में "Latest News" सेक्शन में "City Intimation Slip या "Admit Card" लिंक पर क्लिक करें।
नया पेज में आवेदन नंबर, जन्मतिथि और सिक्यूरिटी पिन दर्ज करें।
इसके बाद सबमिट करने के बाद स्क्रीन पर दिख जाएगी।
डाउनलोड करे और इसका एक प्रिंटआउट निकाल लें।
CTET परीक्षा पैटर्न
परीक्षा को दो पेपर में करवाई जाएगी, पेपर 1 में कक्षा 1-5 के शिक्षक के लिए और पेपर 2 में कक्षा 6-8 के लिए। प्रति पेपर में करीब 150 प्रश्न (MCQ) होगी, कुल 150 मार्क। परीक्षा की अवधि 2.5 घंटा (150 मिनट) और कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं है।
पेपर 1 का पैटर्न
चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागॉजी: 30 प्रश्न।
भाषा ।: 30 प्रश्न।
भाषा II: 30 प्रश्न।
गणितः 30 प्रश्न।.
पर्यावरण अध्ययनः 30 प्रश्न।
पेपर 2 का पैटर्न
चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागॉजी: 30 प्रश्न।
भाषा ।: 30 प्रश्न।
भाषा II: 30 प्रश्न।
गणित और विज्ञान (या सोशल स्टडीज): 60 प्रश्न।
आगे की सलाह
मेरी यह सलाह है कि अधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in को नियमित रुप से चेक करते रहें। यदि कुछ समस्या हो, तो आप CBSE हेल्पलाइन से संपर्क करें। परीक्षा के पहले अपना दस्ताबाज तैयार रखें, आईडी प्रूफ और फोटो।
0 Comments